
शशिकमल राय
नरही (बलिया) : योगी सरकार द्वारा गड्ढों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत नरही थाना क्षेत्र के सोहांव में बुल्डोजर गरजा और गड़ही की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।



ज्ञात हो की सोहांव गांव के आराजी नंबर 204 में गड्ढा दर्ज है जिसका कुल रकबा 429 एयर था। उक्त जमीन पर गांव के ही दर्जनों लोगों ने अतिक्रमण करके पक्का निर्माण करा लिया था जिसको खाली करने के लिए बार बार प्रशासन ने इन कब्जेदारों को नोटिस जारी किया था। प्रशासन के बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद उक्त लोग गड्ढे से अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे थे इसके बाद सदर तहसीलदार ने न्यायालय से उक्त कब्जे की जमीन का बेदखली का आदेश कराया। आदेश मिलने के बाद सदर तहसीलदार सदानंद सरोज राजस्व टीम के साथ स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सोहांव गांव पहुंचे और उक्त जमीन का अवैध कब्जा ध्वस्त कराया। कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति दिखी। इस मौके पर सदर तहसीलदार सदानंद सरोज, क्षेत्रीय लेखपाल रविंद्र कुमार, कानूनगो रंजीत बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार संत विजय सिंह सहित स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स सहित थाना अध्यक्ष मदन पटेल मौजूद रहे।