
-सराहनीय कार्य
-55 लाख रूपए स्वीकृत कराकर क्षेत्र को दिया स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस का उपहार
-आईआरटीएस अधिकारी की यह सौगात चिकित्सा सेवा के लिए साबित होगी मील का पत्थर
शशिकांत ओझा
बलिया : ‘कौन कहता है कि आसमा में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’l महाकवि दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रहें हैं बैरिया विधानसभा के समाजसेवी, रेलवे के बड़े अधिकारी आईआरटीएस निर्भय नारायण सिंह। इनके प्रयास से बैरिया विधानसभा क्षेत्र को एक मोबाइल हास्पिटल उपहार स्वरूप मिला है।
श्री सिंह ने बताया हमारा क्षेत्र चिकित्सा एवं शिक्षा के दृष्टि से पिछड़ा है l समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े लोग अपने बीमारी का ईलाज कराने धनाभाव में शहरों में नहीं जा पाते हैं l छोटी छोटी बिमारियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जो बाद में जानलेवा भी हो जाती हैं l इन सब बातों को ध्यान में रखकर मैंने चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के लिए एक मोबाइल हॉस्पिटल चलवाने के लिए प्रयास किया है। हास्पिटल में एक एमबीबीएस डॉक्टर के साथ उनकी पूरी टीम रहेगी l प्राथमिक जाँच जैसे बीपी, शुगर, इसीजी, खून जाँच आदि की व्यवस्था के साथ उनके उपचार एवं दवा का निःशुल्क व्यवस्था रहेगी l इस मोबाइल बस का नाम “स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस” होगा जो एक दिन में कम से कम तीन गाँव में जाकर सेवा भाव से सबके ईलाज का काम करेगी l गंभीर रोगियों को चिन्हित करके महीने में एक दिन मेगा कैम्प लगवाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जाँच, ईलाज एवं दवा वितरित कराया जाएगा l इसके लिए सीएसआर मद से 55 लाख रूपए स्वीकृत कराया हूँ, और भी धन की आवश्यकता होगी तो उसका प्रबंध किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में भी दर्जनों ऑक्सीजन कंसनट्रेटर क्षेत्र के चिकित्सालयों में उपलब्ध कराया गया था। कहा कि चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यावरण के लिए मैं लगातार प्रयास करते रहता हूँ l समाज के सभी वर्गों का भला हो, सब शिक्षित हों, सब लोग स्वस्थ रहें ईश्वर से मेरी यही कामना है l