Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सहतवार पुलिस ने बरामद किया  80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

-पुलिस को सफलता

-मैजिक पिकप वाहन पर लाद बिहार प्रान्त ले जाने की फिराक में थे शराब तस्कर

-बरामद शराब की अनुमानित कीमत आंकी गई 04 लाख 60 हजार रुपये

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता गुरुवार को प्राप्त हुई। पुलिस ने 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। तस्कर इसे पिकप वाहन पर लाद बिहार ले जाने की फिराक में थे।

प्रनि सहतवार विकास चन्द्र पाण्डेय मय हमराह  सहजानंद घाट पर एक मैजिक पिकप व एक सफेद रंग की वैगेनार कार को रोकने का इशारा किया। पिकप वाहन चालक व उसमें सवार अन्य दो व्यक्ति मैजिक वाहन पिकप को वहीं छोड़ वैगैनार कार में बैठकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये । पुलिस टीम द्वारा भागे हुए व्यक्तियों की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ रसगुल्ला पुत्र विजय सिंह निवासी केदारपुर थाना बांसडीह, आलोक कुमार सिंह उर्फ सुप्पन पुत्र श्रीकिशुन सिंह निवासी चितविसाव खुर्द थाना सहतवार और प्रीतम कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी सुकुलपुर थाना मनियर के रुप में की। पिकप की चेकिंग करने पर उसमें से 80 पेटी 180ML के 8पीए फ्रूटी (3840 पीस) कुल 691 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking