
-कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय, 10 जनवरी को नामांकन
शशिकांत ओझा
बलिया : राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के पार्टी कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने गंगासागर राम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव का निर्वाचन अधिकारी बनाया। तय हुआ कि 10 जनवरी को नामांकन होगा। आवश्यकता हुई तो पार्टी के सक्रिय सदस्य 12 जनवरी को होने वाले चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय, अमर नाथ पांडेय, रामनारायण पांडेय, विश्वनाथ पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, राकेश पाण्डेय, मुकेश, मदन, ताराचंद सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




