बलिया : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक, चार दशक पहले के लब्ध पत्रकार, पत्रकारों के हित की बात सोचते हुए सोने और जगने वाले बाबू बालेश्वर लाल की आज 35वीं पुण्यतिथि है। अपने संस्थापक को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का है। प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर यह आयोजन पत्रकार दिवस के रुप में ग्रापए मनाएगा। संस्थापक जी के गृह जिले में भी आयोजन आयोजित किया जाना है। जिले का मुख्य आयोजन संस्थापक जी के गृह तहसील बलिया सदर के गड़वार में होगा।
संस्थापक बालेश्वर लाल जी की 35वीं पुण्यतिथि पर गड़वार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एक विचारगोष्ठी भी आयोजित की गई है। विचार गोष्ठी का विषय “वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां” निर्धारित है। कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों की सहभागिता है। आज वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के समक्ष जो दिक्कतें आ रही हैं उसकी सोच आज से बहुत पहले बालेश्वर लाल जी ने सोचा था तभी उन्होंने पत्रकारों को संगठित कर उनकी लड़ाई लड़ने के लिए एक संगठन बनाया था। निश्चित तौर पर आज पूरे प्रदेश में बालेश्वर लाल जी का वह पौधा बड़ा वृक्ष बन गया है और पत्रकारों को छाया दे रहा है। हाल फिलहाल इसका उदाहरण उनके ही गृह जिले बलिया से पूरे प्रदेश क्या पूरे देश ने देखा है।