-बलिया बलिदान दिवस
-सेनानियों को नमन करते हुए जनसभा को भी करेंगे संबोधित
बलिया : बलिया बलिदान दिवस पर 19 अगस्त को आ रहे मुख्यमंत्री योगी जिले में एक घंटे बिताएंगे। इस दौरान सीएम योगी सेनानियों को नमन करने के साथ ही एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से जारी की गई है। जिलाधिकारी के अनुसार सीएम योगी गोरखपुर से हेलीकॉप्टर से चलकर कुंवर सिंह डिग्री कालेज के मैदान में बने हेलीपैड पर 9 बजकर 45 मिनट पर उतरेंगे। वहां से सीएम योगी जिला कारागार जाएंगे। जहां शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिला कारागार के बाद मुख्यमंत्री सीधे पुलिस लाइन के मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी जिला कारागार से परंपरागत रूप से निकलने वाली प्रभात फेरी में कुछ देर पैदल भी चल सकते हैं। इसके बाद वे पुलिस लाइन में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। करीब एक घंटे पांच मिनट तक जिले में रहने के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ जाएगा।