
-जनपद को तोहफा
-रेल मंत्रालय के बड़े अधिकारी निर्भय सिंह का प्रयास रहा सफल
-बलिया को भारतीय रेल ने दिया एक के बाद एक कई तोहफे
शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय रेल मंत्रालय में बड़े ओहदे पर काबिज निर्भय सिंह के प्रयास से महर्षि भृगु के वंशजों को बड़ी सुविधा मिली है। वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अब बलिया से संचालित होगी। रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई है। अब वैष्णो माता के भक्त बलिया से ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे।
निर्भय सिंह के प्रयासों से जनपदवासियों को रेलवे की तरफ से लगातार सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं । रेल मंत्रालय द्वारा वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस 12237/38 अब बलिया से चलकर जम्बूतवी तक जाएगी और जम्बूतवी से चलकर बलिया तक आएगी। रेल मंत्रालय द्वारा इसका नाम बलिया जम्बूतवी एक्सप्रेस / जम्बूतवी बलिया एक्सप्रेस कर दिया गया है। बलिया से 10.00 बजे दिन में प्रारम्भ करेगी तथा वापसी में 15:20 बजे बलिया पहुंचेगी। बलिया से वैष्णोमाता जाने वाले श्रद्धालुओं, सेना तथा अर्द्धसेना के जवानों को काफ़ी राहत मिलेगी l
बलिया को मिली यह सुविधाएं भी
साबरमती ट्रेन जो वाराणसी से अहमदाबाद और अहमदाबाद से वाराणसी तक चलती थी का विस्तार मंत्रालय द्वारा हुआ है जो अब छपरा से बलिया होते हुए अहमदाबाद जाएगी और अहमदाबाद से बलिया होते हुए छपरा तक जाएगी। इस ट्रेन के विस्तार से गुजरात में नौकरी एवं व्यवसाय करने वाले लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भक्तो एवं उज्जैन में महाकाल के भक्तो को भी सुविधा होगी क्योंकि यह ट्रेन अयोध्या, कानपुर, उज्जैन के रास्ते संचालित होगी।
आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) से बलिया होकर पटना एवं पटना से बलिया होकर आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक के लिए बलियावासियों को सौगात प्राप्त हुई है l जिससे बलिया से पटना एवं पटना से बलिया जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों, व्यापारियों के साथ साथ आमजन को राहत मिलेगीl सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये ट्रेन बलिया में पटना जाने के लिए सुबह 6 बजे है दिन भर अपना काम करने के बाद शाम को 6 बजे पटना से चलकर बलियावासी रात तक अपने घर तक पहुँच सकते हैं।