अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद में दो जगह बनेगा स्थाई आटोमेटिक पीपा पुल

-बोले परिवहन मंत्री

-कहा जल परिवहन की राह होगी आसान, होगी लोगों के आवागमन की सुविधा

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद में गंगा नदी पर दो जगह स्थाई आटोमेटिक पीपा पुल जल्द बनाए जाएंगे। इससे जहां जल परिवहन की राह आसान होगी वहीं लोगों के आवागमन की भी सुविधा मिलेगी। योजना के तहत गाजीपुर में तीन, वाराणसी में एक और बलिया में दो पुल बनाए जाएंगे। बलिया में यह पुल माल्देपुर में तो  दूसरा नौरंगा में बनेगा। यह पुल पूरी तरह से आधुनिक तकनीक पर बनेगा और इसका निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार व भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के संयुक्त समन्वय से किया जाएगा। उक्त जानकारी परिवहन मंत्री व उत्तर प्रदेश जल प्राधिकरण के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने दी है।

कहा बड़ी बात है कि इसके बनने से जल परिवहन की दिशा में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह पीपा पुल पानी पर तैरता रहेगा और किसी भी जहाज आदि के आने पर आटोमेटिक रूप से बीच से खुल जाएगा। अभी अस्थाई पीपा पुल रहने के कारण जहाजों के आने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इनके बन जाने के बाद बड़े जहाजों के आवागमन में कभी भी कोई बाधा नहीं आएगी। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया के नौरंगा व माल्देपुर तथा गाजीपुर के गहमर, सेमरा, चोचकपुर और वाराणसी के कैथी में इस पुल का निर्माण होगा। बताया कि दो वर्ष तक पीपा पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार को हैंडओवर कर दिया जाएगा। यह स्वचालित पीपा पुल सेल्फ प्रोपेल्ड पांटून (एमपीपी) सिस्टम पर काम करेगा। बड़ी बात है कि अभी किसी एक लोकेशन पर पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण होगा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इसके बनने से गंगा नदी में बड़े जहाजों के गुजरते समय पुलों को खोलने और दोबारा बनाने से मुक्ति मिल जाएगी। इससे जहां वर्ष पर्यंत लोग सहूलियत से आवागमन कर सकेंगे तो जल परिवहन की व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इससे कारोबार के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।