Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतीं महिलाओं ने दिया अर्घ्य

मनीष तिवारी

चितबड़ागांव (बलिया) : छठ पूजा को लेकर रविवार की शाम श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत के शास्त्री नगर, छितेश्वर नगर, मालवीय नगर सहित दर्जनों घाटों पर छठ पर्व मनाया गया।

करीब तीन बजे से घर के पुरुष अपने माथे पर दउरा लिए आगे चले पीछे से घर की महिलाए छठ गीत गाती अपने अपने छठ घाटों पर पहुंची। जहां पूजन कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह, ईओ अनिल कुमार थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी पूरे दलबदल के साथ सतर्क मोड़ रहे। चेयरमैन अमरजीत सिंह घाटों पर रखें सभी छठ मूतिओ का मुंह खोला।

इस अवसर नगरपंचायत के सभी सभासद व ईओ अनिल कुमार सहित नगरपंचायत के सभी सफाईकर्मी उपस्थित रहे। एक एक कर घाटों पर चक्रमण कर रहे थे तो टोंस नदी स्थित घाटो पर पुलिस के जवान और होमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गई थी नदी में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पहले ही नगरपंचायत द्वारा के मदद से नदी में बैरकेटिंग की व्यवस्था कर दिया था।

साथ नगर पंचायत द्वारा घाटों के साफ़ सफाई व सजावट से आमजन ने संतोष व्यक्त किया। बताते चलें कि नगरपंचायत द्वारा सभी घाटों पर लाइट, टेन्ट की एवं समस्त छठ घाटों का सुन्दरीकरण का कार्य एवं स्वच्छ भारत मिशन नगरीय तहत महापर्व पर जीरो वेस्ट कार्यकम के लिए घाटों पर पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया।

अनिल सिंह रामगढ़ के मुताबिक

रविवार की शाम को लोक आस्था के महापर्व  छठ पूजा में स्थानीय  सभी घाटों पर निर्जला व्रत कर रहे महिला पुरुष आस्थाचलगामी सूर्य भगवान को अर्ध देखकर  पूजा अर्चना किया। छठ व्रत ही ऐसा व्रत है जहां डूबते हुए सूर्य की पूजा की जाती है आस्था चलगामीसूर्य के अर्धन के बाद ही व्रत कर रहे महिला पुरुष अपने घर वापस आते हैं । और छठ माता से मन्नत मांगते हैं । व्रत कर रही महिला छठी मैया के रूप में घरों में कोसी भी भरतीं हैं । छठ मैया का बड़ा ही कठिन महापर्व है। नहाए खाए से लेकर यह तीन दिनों तक महापर्व चलता है। क्षेत्र के  शाहपुर, गंगौली, श्रीनगर, दुबे छपरा, रामगढ़, गंगापुर, हुकुम छपरा आसपास के सभी घाटों पर छठ व्रत कर रहे महिला पुरुष की भारी भीड़ दिखी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking