Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

थाना नगरा व भीमपुरा आए बुधवार को पुलिस अधीक्षक की रडार पर

-मिशन औचक निरीक्षण

-थाना नगरा में नवनिर्मित बैरक का किया निरीक्षण

-दोनों थानों में खाने की गुणवत्ता जांची, पहुंचे मेस में

शशिकांत ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया की पुलिसिंग को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक आईपीएस विक्रांत वीर.को सौंपा है। पुलिस अधीक्षक भी इस मुहिम में पूरे मनोयोग से जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक का इन दिनों मिशन औचक निरीक्षण धड़ल्ले से चल रहा है। बुधवार को थाना नगरा और भीमपुरा पुलिस अधीक्षक की रडार पर रहे। पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानों का हाल देखा और आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने भोजन की गुणवत्ता जानने के लिए मेस तक भी पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर  द्वारा थाना नगरा व भीमपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एचएस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट रजिस्टरों ) की गहनता से अवलोकन किया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना नगरा व भीमपुरा के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया। पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर कक्ष की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरा अपरिहार्य रुप से 24×7 चलाने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने कभी एक दिन पहले ही खेजुरी और महिला थाने का औचक निरीक्षण किया था।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking