Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

कराटे प्रतियोगिता में बलिया के कोटे में आया एक स्वर्ण सहित चार पदक

-इंडियन ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता

-राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था दो दिवसीय आयोजन

शशिकांत ओझा

बलिया : राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, तीन कांस्य साहित कुल चार पदकों को अपने नाम कर लिया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

एक तरफ़ जहां 10 साल आयु वर्ग में-35 किग्रा.भार वर्ग के शुभानंद सिंह ने श्रीलंका के खिलाड़ी को सेमी फाइनल मुकाबले में 2/4 के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश करते हुए नेपाल के खिलाड़ी को कड़ी चुनौती देकर 1/4 के अंतर से जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

वहीं आर्यन कुमार ठाकुर 11 वर्षीय आयु वर्ग में-35 किग्रा. भार वर्ग के सेमीफाइनल मैच में नेपाल के खिलाड़ी से 2/4 के  अंतर से शिकस्त खाकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बताते चलें कि कैडेट आयु वर्ग में -57 किग्रा. भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में आयुष सिंह को श्रीलंका के खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन के बावजूद 4/6 से हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

दुबई में आयोजित वर्ल्ड यूथ लीग में 7वां रैंक हासिल अनुराग कुमार गुप्ता ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद अपना अनुभवी प्रदर्शन के दम पर -63 किग्रा.भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त आशय की जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा ने दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकृष्ण मूर्ति ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक मिलना जनपद के खिलाड़ियों को सही दिशा में लगातार मिल रहे प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का परिणाम है।

उन्होंने बताया की 2023 का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। जिसको साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इस उपलब्धि पर दिनेश कुमार गुप्ता, एड.राजेश श्रीवास्तव, डा.अखिलेश सिन्हा आरिफ हुसैन, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार, प्रवीण मिश्र, नकुल रावत, राहुल यादव, कृष्ण मोहन मूर्ति, राज शेखर, गरीमा सिंह,समित सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking