Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गैंग ने हल्दी पुलिस पर झोंका फायर

-जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हुआ एक बदमाश
-घायल बदमाश सहित चार की गिरफ्तारी, कब्जे से मिला 63 एटीएम

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

शशिकांत ओझा


बलिया : जनपद पुलिस वैसे तो शराब और पशु तस्करों पर कयामत बनकर बरप ही रही है पर हल्दी पुलिस ने एक और बेहतर प्रयास किया है। हल्दी पुलिस ने एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले अंतरप्रांतीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एटीएम के जरिए फ्राड करने वाले इस गैंग ने पुलिस पर फायर भी झोंका। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त को गोली भी लगी है।
हल्दी पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाला गैंग बलिया जिला मुख्यालय से हल्दी की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई और बदमाशों को पकड़ने की योजना में जुट गई।


पुलिस ने हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल जाने वाले रास्ते पर एक कार से जाते हुए 04 संदिग्ध लोगो को पुलिस द्वारा रोककर चेकिंग करना चाहा किन्तु चारों उतरकर पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। गैंग में से एक ने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से हमला भी कर दिया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम भी जवाबी कार्यवाही की। इसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बच्चा लाल पुत्र स्व रामचन्द्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार (घायल), साहेब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी मढिया बरियारपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार, मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो निवासी पंडीतपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार व लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार के रुप में की गई। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास एक कार सहित दो तमंचा, कारतूस और 63 एटीएम बरामद हुआ।

पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है जो बलिया व अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड फ्राड करके उनका पैसा निकाल लेते है या ट्रांसफर कर लेते है और फ्राड किये गये पैसे को अपने में बांट लेते है। चारों ने बताया कि हम सब बलिया में कई बार आकर घटना किये है और इसी तरह हम बलिया के अलावा भी यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी इस तरह का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध बलिया, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हल्दी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही जारी है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking