Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

ददरी मेला : “बलिया स्पेशल नाइट” में कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जलवा

शशिकांत ओझा

बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेल-2024 के अंतर्गत भारतेन्दु कला मंच पर जनपद बलिया के कलाकारों को मंच प्रदान करने व उनकी छुपी प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से “बलिया स्पेशल नाइट” का आयोजन किया गया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, अध्यक्ष नपा संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल एवं मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बलिया के सभासदगण भी उपस्थित रहे। “बलिया स्पेशल नाइट” में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के काशीनाथ ठाकुर ने भजन प्रस्तुत किया तथा छात्रा जया शर्मा व बिट्टू सिंह ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया। स्टेप आर्ट डांस एकेडमी के छोटे बच्चों- कर्टका, नव्या, अलीना आदि ने कालबेलिया नृत्य एवं गरबा प्रस्तुत कर समा बांध दिया। राजीव राज तथा आशुतोष यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया। सजीव यादव तथा गणेश यादव ने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राहुल रावत, विपुल कुमार, नैंसी शर्मा, रानी वर्मा, भगवान राजन प्रिया वर्मा, अमरेश यादव, पंकज गौतम आदि कलाकारों ने लोकगीत व भजन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव अनन्या सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं आशुतोष गुप्ता ने गीत/ भजन प्रस्तुत किया। शिवांश मिश्रा ने भजन “राम आयेंगे” प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में सिद्दू चौहान, लवकेश पासवान,  राहुल कुमार रावत तथा 10 वर्षी सुधांशु पांडेय ने लोकगीत व भजन की प्रस्तुतियों में बेहतरीन तबला वादन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत पार्टी ने अपने गीतों के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

ददरी मेला के “बलिया गली” तथा सेल्फी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ

ददरी मेला के आकर्षक का केंद्र “बलिया गली और सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ शुक्रवार की देर शाम हुआ। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने नपा अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल और सीआरओ त्रिभुवन के संग शुभारंभ किया। “बलिया गली” तथा सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर शुभारंभ करने के बाद अतिथियों ने स्टालों पर जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया। धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा बलिया गली से जिले के उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। यह पहल बलिया की खूबसूरती और खासियत को एक ही स्थान पर प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि ‘बलिया गली’ की स्थापना बलिया की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और प्रदर्शित करने के उद्देश्य से की गई है। 

Advertisement


7489697916 for Ad Booking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *