शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी करने वालों पर कार्यवाही हेतु जनपद में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी थानों के प्रभारी ने अपने अपने क्षेत्र के बैंक, एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्रों की जांच की।
उक्त बैंक चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा बैंक की सुरक्षा करना, जनपद में किसी प्रकार की लूट/छिनैती की घटना न हो, किसी भी व्यक्ति के साथ एटीएम में किसी प्रकार की धोखाधड़ी की घटना न हो, पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की घटना न हो, बैंक के आस पास दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जिससे मोटर साइकिल/वाहन चोरी की घटनाएं न हो, आदि रहा। पुलिस द्वारा बैंक की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बैंक में जाकर बैंक के अधिकारी, कर्मचारीगण की उपस्थिति में निम्न बिन्दुओं पर चेक लिस्ट के अनुसार चेकिंग हुई।
चेकिंग के मुख्य बिन्दु
बैंक का नाम, पता, सायरन चेक करने के उपरान्त बज रहा है?, आस-पास के दुकानदार व निवासीगण सायरन की आवाज पहचानते हैं?, सायरन की आवाज सुनकर क्या कदम उठाने हैं, पता है?, बैंक पर सुरक्षा गार्ड हैं? अगर हाँ, तो क्या लाइसेंसी असलहे के साथ सतर्क एवं मौजूद हैं?, सीसीटीवी का डीवीआर सुरक्षित स्थान पर ताले से बंद है?, सीसीटीवी कैमरे संतोषजनक एचडी क्वालिटी के हैं। डीवीआर का बैकप 15 दिवस से अधिक है?, चैनल गेट पर जंजीर बंधी है? जिससे लोग एक-एक करके आ जा सके, बैंक के बाहर सीसीटीवी कवरेज है।, बैंक के बाहर पर्याप्त पार्किंग स्थल है?, बैक के बाहर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है?