


शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित मोबाइल रिकवरी सेल ने अपने अथक परिश्रम से बड़ी सफलता प्राप्त किया है।


टीम ने कुल 58 मोबाइल कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया। मोबाइल स्वामियों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें उनका मोबाइल सिपुर्द किया। गुम मोबाइल को बरामद करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस सेल, आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस सेल, आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस सेल, आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस सेल शामिल रहे।
