बलिया : शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकला नंबर एक में बच्चों द्वारा शौचालय साफ कराने के मामले में क्या होगा इसकी गेंद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पाले में आ गई है। देखना है कि उक्त मामले में क्या कार्रवाई होती है।

शौचालय साफ कराने का वीडियो वायरल हुआ। किस विद्यालय का है पुष्ट भी हुआ। पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी प्रकरण रहा। है। संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक बताते हैं कि वीडियो चारसितंबर का है सही है। खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक सहभागिता के साथ बच्चों को लेकर विद्यालय में साफ सफाई का कार्य हुआ जिसमें शौचालय की भी सफाई हुई। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बताते हैं कि स्वच्छता पखवाड़ा में विद्यालय परिसर की साफ सफाई की बात लिखी थी परंतु शौचालय की बात नहीं की गई है। अब देखना है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या करते हैं। हालांकि वो कोर्ट में हैं उनकी वापसी की प्रतिक्षा सभी को है।