
-अब 27 जून को खुलेंगे प्रदेश के परिषदीय विद्यालय
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में चल रहा ग्रीष्मकालीन अवकाश में 11 दिनों का इजाफा हो गया है। 20 मई से 15 जून तक के ग्रीष्मावकाश को बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रकाश सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है।

अब सभी परिषदीय स्कूल 27 जून से ही खुलेंगे। इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है। बता दें कि परिषद की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में 16 मई से 15 जून तक अवकाश निर्धारित किया गया था, लेकिन इस अवधि को 26 जून तक बढ़ाया दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने ग्रीष्मावकाश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अब 27 जून से परिषदीय विद्यालय खुलेंगे।

