-सरकार पर करारा प्रहार
-पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा समाज में वैमनस्यता और बिखराव पैदा कर रोटी सेकना आदत
शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बुधवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर काफी हमलावर नजर आए। सरकार पर एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप भी लगाए। कहा सरकार को पब्लिक और विकास से कोई मतलब दूर दूर तक नहीं है।
राष्ट्रीय सचिव ने सरकार पर हमलावर अंदाज में कहा कि भाजपा सरकार का विकास से कोसों दूर का कोई संबंध नहीं है। यह लोग समाज में वैमनस्यता और बिखराव पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के अलावा और कुछ नहीं करते। जनहित के कार्यों से इनका कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ जुमलाबाजी और आश्वासन देना ही इनका काम है। कोई भी विकास की परियोजना इनके दो कार्यकाल में बलिया जनपद में नहीं आई। लगता है भाजपा सरकार के डायरी में बलिया का नाम अंकित ही नहीं है। या तो इन्हें 2024 में केंद्र विदाई का एहसास हो गया है या बलिया के स्वाभिमान को यह चिढ़ा रहे हैं। लेकिन बलिया के लोग अपना विकास का हिस्सा लेना अच्छी तरह से जानते हैं। उस विकास नहीं करने कराने का हिसाब आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जरूर होगा।