Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अपनी नाकामी छिपाने के लिए अधिकारियों से झूठ बोलवा रही सरकार : रामगोविन्द चौधरी

-बोले सपा के राष्ट्रीय सचिव

-कहा बाढ़ एवं कटान पीड़ितों की मदद करने में पूरी तरह फेल है सरकार

शशिकांत ओझा 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सरकार और विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है।  कहा है कि बाढ़ एवं कटान पीड़ितों की मदद करने में सरकार पूरी तरह फेल है। आरोप लगाया कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरकार अधिकारियों से झूठ बोलवा रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि बांसडीह विधानसभा अंतर्गत घाघरा नदी में आई बाढ़ और हो रहे कटान की समस्या से निदान हेतु एक जुलाई को मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री सहित संबंधित विभाग से संबंधित सभी अधिकारी गण को पत्र लिखा था। किसका जवाब विभाग के जनपदीय अधिकारी द्वारा मुझे भेजा गया हैं जो सत्य से कोसों दूर है।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड बलिया द्वारा निर्गत पत्र जिसकी कापी मुझे भी निर्गत हैं में मेरे द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के जिन गांवो का पत्र में उल्लेख किया गया हैं बाढ़ और कटान के खतरे का उसे अधिशासी अभियंता द्वारा इधर से उधर घुमा कर बाढ़ से खतरे को नकारा गया है। मुझे प्राप्त उक्त पत्र को अनुसार से बाढ़ और कटान से किसी गांव को कोई नुकसान हुआ ही नहीं हैं जबकि मेरे पास जो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया तथा मैं स्वंय कटान स्थल पर गया था और जो लोगो ने बताया उसके मुताबिक लगभग 300 परिवारों का आशियाना ग्राम सभा भोजपुरावा विकास खण्ड मनियर में बाढ़ और कटान के कारण उजड़ गया हैं या नदी में विलीन हो गया हैं।

सरकार की तरफ से एक धेला का भी सहयोग पीड़ितों को नही मिला। जलशक्ति मंत्री बलिया आए बाढ़ एवं कटान क्षेत्र के दौरे का एक फोटो जरूर सूट कराए लेकिन राहत के नाम पर कुछ नही दिए। अगरबत्ती से बाढ़ और कटान रोकने का नया आइडिया मंत्री जरूर बलिया वासियो दे गए। बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कागजों में कुछ कार्य होना बताया गया हैं जिसकी जमीनी हकीकत जीरो हैं और यह जांच योग्य विषय हैं। श्री चौधरी ने कहा कि बाढ़ और कटान पीड़ितों के सवाल पर मैं और समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठ सकती। हजारों लोगो के जिंदगी का सवाल हैं पुनः मैं इस मुद्दे पर जिलाधिकारी बलिया को पत्र लिखूंगा। साथ ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री सहित हर वह दरवाजा खटखटाऊंगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking