Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

चार अध्यापकों सहित सात का बीएसए ने रोका अनुपस्थित दिवस का वेतन

-औचक निरीक्षण

-बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षा क्षेत्रों के विद्यालयों का किया निरीक्षण

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने शुक्रवार को हनुमानगंज, बेरूआरबारी व बांसडीह ब्लॉक के कुछ परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जो अध्यापक और कर्मी अनुपस्थित मिले उनका वेतन भी रोका। इस श्रेणी में शुक्रवार को चार शिक्षक सहित सात आए।

बीएसए ने शिक्षा की गुणवत्ता, निपुण भारत अभियान की प्रगति, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजना, साफ-सफाई आदि का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान चार अध्यापक समेत सात कर्मी अनुपस्थित मिले। सभी का अनुपस्थिति तिथि का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया।

बीएसए सबसे पहले हनुमानगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय (बसंतपुर) पहुंचे। यहां सहायक अध्यापक कृष्णकांत यादव व नम्रता राय, अनुदेशक अरविंद कुमार, शिक्षामित्र सोनम मिश्रा और माया यादव अनुपस्थित थे। 602 छात्रों में 332 स्कूल आए थे। बीएसए ने बच्चों से बातचीत करके उनका बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षकों से निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा। बेरूआरबारी ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय (बेरूआरबारी) में 278 के सापेक्ष 160 बच्चे उपस्थित मिले। यहां सहायक अध्यापिका आराधना मिश्रा गैर हाजिर थी। विद्यालय में बच्चों के अनुकूल शैक्षिक माहौल बनाने का निर्देश दिया गया।

बीएसए ने शिक्षक डायरी, पाठ योजना आदि भी देखा। बांसडीह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दरांव पर सहायक अध्यापिका स्मिता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली। बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक का एक दिन का वेतन काटते हुए चेतावनी दी अगर भविष्य में अनुपस्थित पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking