-किया पदभार ग्रहण
– बोले बीएसए बेसिक शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होगी सर्वोच्च प्राथमिकता
बलिया : नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मणिराम सिंह ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक प्रतिनिधि और कर्मचारियों ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया।
नवागत बीएसए ने बताया कि वह इससे पहले गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर आदि जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके साथ ही कई जनपदों में डायट प्रवक्ता भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बीएसए के रूप में उनकी प्राथमिकता बेसिक शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के साथ ही बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ बच्चों तक पहुंचाना है। नवागत शिक्षकों से अपील की है कि वे अपनी सारी समस्याओं को मेरे हवाले करके सारा ध्यान नौनिहालों का भविष्य संवारने पर केन्द्रित करें। कार्यभार संभालने के बाद श्री सिंह ने बालेश्वर मंदिर और भृगु मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गादत्त सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश झा, सुनील चौबे, अनिल कुमार, हिमांशु मिश्रा, पंकज द्विवेदी, माधवेन्द्र पांडेय, मनोज सिंह, रत्नशंकर पांडेय, सत्येन्द्र राय, अनुराग सिंह, ओपी सिंह, सौरभ गुप्त, जितेन्द्र सिंह, अजय मिश्र, डा. राजेश पांडेय, वेदप्रकाश पांडेय, पंकज सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चंदन सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, देवेन्द्र वर्मा, अजीत सिंह आदि थे।