-चिंता विद्यालय के मासूमों की
-सभी को विद्यालय की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया निर्देशित
शशिकांत ओझा
बलिया : शासन की स्थानांतरण नीति के बाद बलिया जनपद को नवोदित अधिकारी मनीष कुमार सिंह बीएसए के रुप में मिले हैं। कार्यभार ग्रहण कीए अभी दो दिन ही हुए पर जनपद की शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में मनोयोग से जुट गए हैं।
ग्रीष्मावकाश के बखद विद्यालय खोलने का निर्देश जारी करने के बाद सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिख स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंहं ने बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन जिले के विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने को लेकर समस्त प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में बीएसए ने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद निर्धारित समय सारणी के अनुसार ग्रीष्म कालीन अवकाश के पश्चात उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालय तीन जुलाई से संचालित किए जाएंगे। विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ होने से पूर्व बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दृष्टिगत विद्यालय परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों को शुद्ध पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बीएसए की सोच से लगता है कि उन्हें मासूमों की चिंता है।