
-सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
-विद्यालय के हर्षित मिश्र ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
-प्रबंधक नीतीश उपाध्याय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

बलिया : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। सागरपाली के निकट पकड़ी में स्थापित विहान विद्यापीठ के लिए यह परिणाम काफी बेहतरीन रहा। हाईस्कूल की पहली पाली में ही विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने विद्यालय परिवार का बढ़ाया ही नहीं स्थापित किया। हर्षित मिश्र ने सर्वाधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रबंधक नीतीश उपाध्याय ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खुशियों का इजहार किया।



विहान विद्यापीठ के छात्र/छात्राओं ने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। विद्यालय मे हार्षित मिश्रा 95%, दिव्यांश वर्मा 94.4%, प्राची सिंह 91.6% , आकृती वर्मा 90.4% अंक प्राप्त किया। इसी के साथ कक्षा दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक अजय कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य अभय महापात्रा , मैनेजर नीतीश कुमार उपाध्याय, प्रांजल कश्यप, अवनीश यादव, वासीउल्लास अंसारी, आलोक मिश्रा द्वारा बच्चों को शुभकामनाए दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।