– प्रेस के सामने रखी अपनी बात
-कहा मुझे साजिश के तहत भेजा गया जेल, सच साक्ष्य मिटाने का हो रहा प्रयास
-प्रशासन के सीसीटीवी कैमरे में कैद है मेरी बेगुनाही का सबूत, न्यायालय में जमा करें विवेचक
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी और शराब के थोक विक्रेता छितेश्वर प्रसाद ने जिला आबकारी अधिकारी और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाया। कहा उनकी शिकायत जिलाधिकारी को करने की यह सजा है। मेरी बेगुनाही का सूबूत पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मेरे बार बार आग्रह के बाद भी उसे संग्रहित नहीं किया जा रहा है।
छितेश्वर प्रसाद ने मीडिया के सामने कहा कि विगत दिनों हमारे कदम चौराहा स्थित आवास जिसमें किराएदार रहते हैं वहां पर साजिश के तहत शराब की खाली रिफिल रखकर मुझे बुलाया गया और मुझे जेल भेजा गया। जमानत के बाद बाहर आने पर जब मैं साक्ष्य इकट्ठा करने के क्रम में जुटा तो पता चला कि आबकारी विभाग के लोगों ने ही मेरे घर में बैग रखवाया जो पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
छितेश्वर प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में कैद उस साक्ष्य को संग्रहित कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की मांग मैं बार-बार कर रहा हूं। आग्रह है कि उसे संग्रहित कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। ताकि एक बेगुनाह सजा से बचे और आबकारी विभाग का कृत्य सामने आए। कहा मैने विवेचक, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक को इससे अवगत करा चुका हूं। छितेश्वर ने यह भी कहा कि मैने आबकारी विभाग की प्रताड़ना से आजीज होकर शराब मंगाना भी बंद किया हूं। जिला आबकारी अधिकारी की तरह तरह की डिमांड है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।