Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नगर पंचायत रेवती में निर्दल उम्मीदवार जयश्री पांडेय की मिली विजयश्री

-नगर निकाय चुनाव 2023

-निर्वाचित चेयरमैन को अपने देवर कनक पांडेय की मेहनत का मिला परिणाम

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : नगर पंचायत रेवती में निर्दल उम्मीदवार जयश्री पाण्डेय ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा किया। जीत की हैट्रिक पूरी करने के पश्चात जयश्री के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

मतगणना के प्रथम चरण की गणना के बाद श्रीमती पाण्डेय ने निर्दल प्रत्याशी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू से 241 मतों की बढ़त बना लिया था। यह बढ़त दूसरे चरण में 926 की हो गयी।तीसरे चरण की गणना के बाद जयश्री ने राणा योगेन्द्र से 1441 मतों की बढ़त हासिल करते हुए चौथे और अन्तिम चरण की गिनती में जयश्री ने 5117 मत प्राप्त कर राणा योगेन्द्र (3487 मत) को 1630 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी अभिज्ञान तिवारी 2989 मत प्राप्त कर तीसरे नम्बर पर रहे। आरओ सीबी पटेल ने जयश्री को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking