शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन में इंडिया गठबंधन को मतदान कर सहयोग करने वाले मतदाताओं को जिला कांग्रेस कमेटी यात्रा निकालकर धन्यवाद स्थापित करेगी। जनपद के प्रत्येक विधानसभा में यह यात्रा निकाली जाएगी। जिसका शुभारंभ 12 जून को होगा। उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने अपने साथियों के साथ सोमवार को कांग्रेस भवन पर प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।
जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बताया मतदाताओं को आभार प्रदर्शित करने के लिए धन्यवाद यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। यात्रा का शुभारंभ 12 जून को विधानसभा बांसडीह में होगा। विधानसभा बांसडीह में यात्रा अंबेडकर चौराहा से थाना होते हुए बड़ी बाजार में गांधी प्रतिमा तक जाकर समाप्त होगी। 13 जून को यात्रा विधानसभा रसड़ा में भगत सिंह चौराहा से गांधी पार्क होते हुए चंद्रशेखर नगर चौक तक पूरी होगी। इसी दिन सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में नगरा मोड़ चौराहा से बाजार होते हुए जगन्नाथ चौधरी के मूर्ति तक आयोजित होगी।
14 जून को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से चौधरी चरण सिंह चौराहा तक यात्रा आयोजित होगी। इसी दिन यात्रा फेफना विधानसभा में रतसर नगर पंचायत में दक्षिण चट्टी बाजार होते हुए गांधी आश्रम चौराहे तक पूरी होगी। 15 जून को बैरिया विधानसभा में मैनेजर सिंह की मूर्ति की मोहानी से शहीद मार्ग तक यात्रा आयोजित होगी उसी दिन शाम को नगर विधानसभा में कांग्रेस कार्यालय से रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद चौक तक आयोजित होगी।
प्रेस वार्ता के समय जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक सहित जैनेंद्र पांडेय मिंटू, सत्य प्रकाश उपाध्याय, उषा सिंह, संतोष चौबे, मोहम्मद आरिफ, राहुल चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, अनुभव तिवारी, मुखिया पांडेय, गिरीश चंद्र गांधी, प्रेमचंद मौर्या, सुशील श्रीवास्तव, फूल मदन तिवारी, अभिजीत सिंह आज मौजूद रहे।