
शशिकांत ओझा
बलिया : भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे कठिन परीक्षाओं का अगर नाम लिया जाए तो उसमें नीट की परीक्षा का नाम सबसे ऊपर आता है। जमुना राम मेमोरियल स्कूल के इतिहास में सबसे स्वर्णिम दिन तीन बच्चों की सफलता ने दर्ज किया। विद्यालय के तीन छात्रों ने नीट परीक्षा मे सफल होकर अपनी मेधा का परचम लहरा दिया है।



विद्यालय के लव पांडे ने 645/720 अंक प्राप्त किया, ऋषिका जायसवाल ने 636/720 अंक प्राप्त किया तथा सलाक्ष ने 600/720 अंक के साथ एमबीबीएस के दाखिले में अपनी दावेदारी को मजबूती प्रदान की। सफल छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने उनकी सफलता में मुख्य योगदान विद्यालय की पढ़ाई को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप होना बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषारनंद तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्रि कुमार बघेल ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


