-स्वास्थ्य लाभ की सामाजिक पहल
-अशर्फी हास्पिटल में हुआ आयोजन, 175 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बलिया : रोटरी क्लब बलिया एवं अशर्फी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क न्यूरो रोग जांच शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर पीके नायक द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में डॉ अनुराग राय ने भी अहम भूमिका निभाई।
जांच शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 175 मरीज ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिक एसिड, बोन नेम, इंटेंसिटी टेस्ट, एवं सिटी स्कैन का निशुल्क जांच किया गया। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया।
रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव रोटरी इंटरनेशनल के मिशन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए आज के परिवेश में इसकी प्रासंगिकता को बताया। वर्तमान रोटरी के अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी जनकल्याणकारी कार्यों की माध्यम से विश्व बंधुत्व को पोस्ट करता है वे असहाय रोगी को हर संभव मदद करेंगे। रोटरी क्लब बलिया की तरफ से कार्ड बनवाए जाएंगे इन स्वास्थ्य कार्ड की मदद से अशर्फी हॉस्पिटल बलिया में मरीज विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ रियायती दर पर ले सकेंगे जिनमें सीटी स्कैन से लेकर विभिन्न जांच उपलब्ध रहेंगे। इस जांच शिविर में डॉक्टर बीपी सिंह, रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव, रोटेरियन अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, रोटेरियन अजीत कुमार, रोटेरियन शिखर सहगल, रोटेरियन अशोक सेठ ,चंदन सहगल ,मोहम्मद ताहिर, जियाउल हक इस्लाम, मोहनीश गुप्ता, राजेश जयसवाल आदि उपस्थित रहे। रोटरी के अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने अशर्फी हॉस्पिटल बलिया की पूरी टीम को उनकी विशेष योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथी अजीत सिंह को जांच शिविर में आम योगदान को अतुलनीय बताया।