Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मृतक रोहित पांडेय के परिजनों से मिलीं डा. सुषमा शेखर, जताई संवेदना

-बांसडीह हत्याकांड

-राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी ने पोछा परिजनों के आंसू

शशिकांत ओझा

बलिया : बांसडीह हत्याकांड में मृतक रोहित पांडेय के घर बुधवार को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू डा. सुषमा शेखर पहुंची। डख. शेखर ने परिजनों से श़क संवेदना जताते हुए उनके परिजनों के आंसू पोछे। मृतक के घर पहुंच शोक जताने का क्रम अनवरत जारी है।

दिल्ली से बलिया पहुंचने के बाद डा. सुषमा शेखर सबसे पहले नगर पंचायत बांसडीह पहुंची और मृतक 22 वर्षीय युवक रोहित पांडेय के घर पहुंची। डा. सुषमा को देखते ही परिजन फफक फफक कर रोने लगी। रोहित पांडेय की मां तो डा. सुषमा शेखर से लिपट गई। परिजनों ने डा. सुषमा शेखर को घटना के बाबत विस्तार से बताया और न्याय की मांग भी की। डा. सुषमा शेखर ने आश्वस्त किया की पुरा जनमानस और सरकार आपके साथ है आपको न्याय अवश्य मिलेगा। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking