Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल पूर्वांचल बलिया राज्य

लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब ने जीता नारायनपाली प्रीमियम लीग का उद्घाटन मैच

-क्रिकेट प्रतियोगिता

-भाजपा नेत्री प्रियंका दुबे और गीता वर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

ब्रजेश दुबे

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के नारायनपाली गांव के खेल मैदान पर नारायनपाली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को हुआ। उद्घाटन मैच मां कामाख्या देवी क्रिकेट क्लब और लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेत्री प्रियंका दुबे और गीता वर्मा ने फीता काटकर किया।

प्रथम दिवस उद्घाटन मैच माँ कामाख्या क्रिकेट क्लब व लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर माँ कामाख्या क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने सर्वप्रथम गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री प्रियंका दुबे व गीता वर्मा ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया।

बल्लेबाजी करने उतरी लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 63 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माँ क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने निर्धारित ओवर की समाप्ति पर सभी विकेट के नुकसान पर महज 52 रन बनाकर सिमट गई। इस प्रकार लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब ने 12 रन से जीत दर्ज की। अंपायर की भूमिका में बंटी दुबे, बंटी पांडेय व थर्ड अंपायर मुरारी दुबे रहे। वहीं स्कोरर कौशल भारतीय तथा कमेंटेटर अंचल यादव रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking