उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

पहलवानों के दावपेंच ने मोहा पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद का भी मन

-कुश्ती प्रतियोगिता

-जंगली बाबा धाम पड़वार में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता

-महिला पहलवानों की कुश्ती भी रही काफी रोचक, दिखाया अपना दम

जुनेद अहमद

रतसर (बलिया) : स्थानीय नगर पंचायत के जंगली बाब धाम पड़वार में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजक ग्राम प्रधान राजकमल यादव “पप्पु” के नेतृत्व में देर शाम तक चले दंगल में प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने अखाड़े पर अपने दावपेंच से दर्शकों का मन पूरी तरह से  मोह लिया। 

आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी रहे। आयोजन मंडल के सदस्य ग्राम प्रधान राजकमल यादव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार यादव ने उनका स्वागत स्मृति चिह्न एवं माल्यार्पण कर किया। रोमांचक कुश्ती में अयोध्या के हरिओम पहलवान ने पंजाब के विक्की को धूल चटा दिया। गाजीपुर की महिला पहलवान ज्योति ने मध्य प्रदेश के मोती पहलवान को पटखनी दिया। जिला केशरी राहुल पहलवान ने मुजफ्फर नगर के वकार को चारों खाने चित्त कर दिया। राहुल पहलवान गाजीपुर और सुनील पहलवान जौनपुर की कुश्ती बराबरी पर रही। मनोहर पहलवान मऊ ने भीम पहलवान वाराणसी को धूल चटाई। उद्घोषक के रूप में हरिवंश पहलवान नजर आए वहीं रेफरी की भूमिका राजेश्वर यादव एवं प्रभुनाथ यादव ने निभाई। इस अवसर पर हरिद्वार यादव, प्रमुख वंशीधर यादव, लालबाबू यादव, नईम अख्तर, श्यामदेव यादव, सूर्यनाथ यादव, संजय, बीरबहादुर, दिनेश, हरिकिशुन यादव, जयप्रकाश यादव, मनीष यादव, राहुल यादव, रंगोली यादव, अंगद यादव, शिवानन्द यादव आदि मौजूद रहे।