-दुखद घटना
-भैस धोने के लिए नदी में गया युवक अचानक चला गया था गहरे पानी में

अतीश उपाध्याय
हल्दी (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी युवक का शव बुधवार के दिन बिहार घाट पर उतराया हुआ मिला। जिसकी सूचना मल्लाहों द्वारा हल्दी पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी।

बताते चले कि हरिहरपुर निवासी अजय यादव मंगलवार को गंगा नदी में भैस धोने के लिये गया था की अचानक गहरे पानी मे चला गया ।आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरु की थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में बैरिया से गोताखोर भी आये लेकिन युवक नहीं मिला।बुधवार के दिन लगभग तीन बजे के करीब मल्लाहों ने पुलिस को उतराया हुआ शव की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई । जहां से शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
