Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नवीन मंडी में खुले धान एवं बाजरा क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने देखा हाल

-किया निरीक्षण

-दिया निर्देश, कृषकों से संपर्क कर इन फसलों के उचित मूल्य का दिलाएं लाभ

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंगलवार को जिले की नवीन मंडी में खुले राजकीय धान एवं बाजरा क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मार्केटिंग इंस्पेक्टर से धान और बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों के पंजीकरण के बारे में जानकारी ली।

मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने जिलाधिकारी को बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 के अंतर्गत सामान्य धान 2183 रुपए प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान 2203 रुपए प्रति कुंतल एवं बाजरा 2500 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय किया जाना है। मक्का भी जिले के दूसरे सरकारी क्रय केंद्र पर क्रय किया जा रहा है, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति कुंतल है। यह 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक क्रय किया जाएगा। कृषकों के रजिस्ट्रेशन के बारे में उसने बताया कि अभी तक धान एवं बाजरे की फसल की कटाई नहीं हुई है, इसलिए कृषकों ने फसलों को विक्रय करने के लिए अपना पंजीकरण अभी तक नहीं करवाया है।

इस पर जिलाधिकारी ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया की जब तक फसलों की कटाई नहीं हो रही है, तब तक आप लोग कृषकों से संपर्क कर, उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर फसल बिक्री के लिए प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक धान एवं बाजरे की खरीद सुनिश्चित हो और जिले के अधिकतम कृषकों को सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर से कहा कि मंडी गेट से क्रय केंद्र तक जाने वाली सड़क, जो निर्माणधीन है का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking