Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर बलिया में होगा दो आयोजन

-ध्यान दिवस आयोजन

-हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन के बैनर तले आयोजित होगा ध्यान शिविर

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने के बाद अब ध्यान दिवस को भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल गई है। 21 दिसंबर को पहला अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया जाएगा। बागियों की एतिहासिक धरती बलिया में भी प्रथम ध्यान शिविर का आयोजन होगा। हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन के बैनर तले दो स्थानों पर आयोजन होगा।

हार्टफुलनेस संस्थान बलिया के जोन संचालक सुरेश उपाध्याय ने इस बाबत बताया कि अंतरराष्ट्रीय ध्यान शिविर का पहला आयोजन विद्या के मंदिर विद्यालय में आयोजित है। यह आयोजन सुबह 07:00 बजे ज्ञानचंद संस्कृत महाविद्यालय रामपुर महावल (चंद्रशेखर नगर के पास) होगा। दूसरा आयोजन समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में शुमार अधिवक्ता समाज में होगा। 01:30 बजे क्रिमिनल और रेवेंयू बार एसोशिएशन सभागार मे अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर आयोजन होगा। श्री उपाध्याय ने कहा कि हर दिल ध्यान, हर दिन की अवधारणा को ध्यान में रख अधिकाधिक संख्या में सभी सहभाग करें।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking