-किया औचक निरीक्षण
-जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को व्यवस्था ठीक करने का दिया निर्देश
शशिकांत ओझा
बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला चिकित्सालय स्थित पीड़ित महिलाओं के लिए बने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना होने पर नाराजगी जताई और जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया की यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कराई जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टाफ रजिस्टर देख कर निर्देश दिया कि यहां पर 10 स्टाफ मौजूद है परंतु मौके पर केवल एक स्टाफ तैनात है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि स्टाफ को बढ़ाया जाए और सेंटर की निगरानी रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भी कहा कि यहां पर महिला पुलिस की टीम उपस्थित रहेगी जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस सेंटर पर पीड़ित महिलाओं को अस्थाई रूप से 5 दिन का संरक्षण दिया जाता है साथ ही उन्हें पुलिस, चिकित्सा और कानूनी सहायता भी प्रदान की जाती है।