Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने गोपालनगर (रेवती) में अग्नि पीड़ितों के आंसू

शशिकांत ओझा

बलिया : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम आपदा प्रभावित गावो में पहुंच लोगो के जख्मों पर मरहम लगा रही है। इसी क्रम में रेवती विकास खंड के गोपालनगर गांव में 24 अग्निपिडित परिवारों में राहत सामग्री वितरण कर उनके अंशू को पोछा।

राहत सामग्री में किचनसेट, बाल्टी, तिरपाल, हाइजीन किट, कपड़ा के साथ साथ दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों गोपाल नगर के साहनी बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके चलते 24 परिवारों की रिहायशी झोपड़ियों के साथ-साथ उसमें रखा सामान व मोटरसाइकिल, साईकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मानवता ही मानव का गुणधर्म है । विश्व में प्रेम शांति के साथ-साथ मनुष्य जन्म को सार्थक करने के लिए मनुष्य में मानवीय गुणों का होना अति आवश्यक है।

उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से समन्वय स्थापित कर अल्प समय में पीड़ितों की सूची उपलब्ध कराया जिससे राहत सामग्री  ससमय उपलब्ध कराया जा सका। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति स्वयं की चिंता न कर परोपकार के लिए कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है। आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक अनुपम सिंह ने विस्तार से योजना के बारे में लोगों को बताया। मौके पर मौजूद गांववासियों ने रेडक्रास सोसायटी के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रसंशा की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव , नितेश पाठक (सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी) , मंटू, अवधेश कुमार शर्मा, राजू यादव लेखपाल, अर्जुन यादव प्रधान प्रतिनिधि, किरण देवी प्रधान, जितेंद्र मिश्रा, अमरजीत साहनी, सरल शाह, पिंटू आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking