शशिकांत ओझा
बलिया : ठंड में आई अचानक वृद्धि ने सभी को प्रभावित किया है। अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी के निर्देश के दृष्टिगत जनपद में संचालित सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, मदरसा, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा-01 से कक्षा-08 तक के समस्त विद्यालय 07 जनवरी तक बन्द रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन सभी विद्यालय सुनिश्चित करें। यह भी कहा उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।