Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का देखा हाल

-किया औचक निरीक्षण

-चिकित्सक बाहर की दवा नहीं लिखे दिया दिया निर्देश

-साफ सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा 

निरीक्षण में सीएचसी के कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। 

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, दवा काउंटर एवं दवा की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी ली। स्वास्थ्य अधीक्षक को निर्देश दिया कि डॉक्टर मरीज को वही दवाई लिखें जो अस्पताल में उपलब्ध हो अन्यथा उसकी कोई अल्टरनेटिव दवा होनी चाहिए। डॉक्टरों के बाहर के मेडिकल की अधिकतम दवाएं लिखने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। 

साथ ही उन्होंने कहा कि साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए। कहा कि मरीजों के इलाज की जो भी कमियां हो उसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए जिससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े। हिदायत दी कि  अगली बार निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलनी चाहिए। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में स्वास्थ्य अधीक्षक व्यास जी एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking