-प्रशासनिक घोषणा
-कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय 14 जनवरी तक रहेंगे बंद
-कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय 07 जनवरी तक रहेंगे बंद
शशिकांत ओझा
बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आदेशित किया है कि वर्तमान में बढ़ते हुए शीत लहर के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट होती जा रही है। ठंड को देखते हुए विद्यालय बंद किए गए हैं।
आपदा प्रबन्धन अधिनियम के उल्लिखित प्रावधानों के अन्तर्गत शीत लहर के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र/छात्राओं हेतु 14 जनवरी तक तथा कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं में 07 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश जनपद के समस्त बोडों (माशिप, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत/ मदरसा) के समस्त विद्यालयों पर लागू होगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया है।