अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मामले का तत्काल लिया संज्ञान

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने का तत्काल संज्ञान लेकर प्रबंध कराया।

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया था और वहां के आसपास के लोग एंबुलेंस के लिए फोन लगा रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बातचीत की तो लोगों ने बताया कि आधे घंटे से एंबुलेंस के लिए फोन लगाया जा रहा है।

इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश दिया और लोगों को आश्वस्त किया कि कुछ ही देर में एंबुलेंस आ जाएगी। अभी जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि रास्ते में एंबुलेंस जाती मिल गई। एंबुलेंस के ड्राइवर को रोककर उसके जाने का स्थान भी पूछा गया उसने बताया कि वह वहीं जा रहा है।