Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नवरात्रि : डांडिया नाइट के उत्सव में खिल उठा अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : देश की एकता की पारंपरिक मिसाल डांडिया नाइट व गरबा नृत्य के उत्सव में विविध पृष्ठभूमि के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विविधता में एकता के अद्भुत रंग भरे। इंद्रधनुषी आभा के सतरंगी परिधानों में आत्ममुग्ध कर देने वाली धुन में जब वे थिरकने लगे, मानो चकाचौंध से लबरेज रात्रि का समग्र सौंदर्य अपने चरम बिंदु पर उत्साह से अटखेलियां करने लगा। पूरा सनबीम स्कूल खिल उठा।

दशहरा में अवकाश से पूर्व सनबीम स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। ऊर्जा, अनुशासन, समर्पण व खुशी के मेल ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, एकेडमिक डीन सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समस्त समन्वयकगण, शिक्षक नवचंद्र तिवारी, श्रीराम सिंह, मीमांसा, नीरज सिंह, अनुराग ठाकुर, सुभाष, पूजा, अंकित, ज्योति श्रीवास्तव आदि थे। अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने अपने संदेश में उपस्थित स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रत्येक आयोजन को सनबीम के शिक्षक उसे अनोखा व अविस्मरणीय बना देते हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking