-शोक और कोलाहल का आलम
-हृदयाघात से प्रअ राणा प्रताप सिंह और सअ निशा चतुर्वेदी का निधन
शशिकांत ओझा
बलिया : पिछले दो दिनों में प्रकृति ने बेसिक शिक्षा विभाग को अपूरणीय नुकसान किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के दो अहम सितारे सदा के लिए टूट गए। हृदयाघात से शिक्षा क्षेत्र सीयर में तैनात प्रधानाध्यापक राणा प्रताप सिंह और शिक्षा क्षेत्र गड़वार में तैनात सहायक अध्यापक निशा चतुर्वेदी का निधन हो गया।
शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय घघिला पर तैनात प्रधानाध्यापक राणा प्रताप सिंह (55) का असामयिक निधन हार्ट अटैक से हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। वहीं, परिवार में कोहराम मचा है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर छावनी निवासी राणा प्रताप सिंह की तैनाती प्रावि घघिला पर बतौर प्रधानाध्यापक थी।
शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आसन पर तैनात सहायक अध्यापक निशा चतुर्वेदी का निधन शुक्रवार की सुबह हृदयाघात से हो गया। इस घटना से जहां परिवार में मातम पसर गया, वहीं शिक्षा जगत स्तब्ध और गमगीन है। निशा चतुर्वेदी जिले की लब्धप्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ रहीं डॉ कालिंदी पांडेय की पुत्रवधू और आशीष पाण्डेय की पत्नी थीं।