-देवी दर्शन
-विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद में जनसंपर्क से लौटते वक्त किया धार्मिक कार्य
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी डॉक्टर सुषमा शेखर ने शुक्रवार की शाम आदिशक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी के दरबार में अपना माथा टेका और माता रानी से आशीर्वाद मांगा।
अपने निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम के क्रम में विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद के दर्जनों गांव में भ्रमण के बाद लौट रहे डॉक्टर सुषमा शेखर ग्राम पंचायत कपूरी नारायणपुर में नेशनल हाईवे पर स्थित आदिशक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी के दरबार में पहुंची। डा. सुषमा शेखर ने बड़े ही मनोयोग से मां भवानी की पूजा अर्चना की और उनसे मनचाहा आशीष मांगा। पूजा के प्श्चात मंदिर के पुजारी प्रमोद पांडेय ने डा. सुषमा शेखर को मातारानी का प्रसाद चुनरी दिया जिसे डा. साहब ने विधिवत धारण किया। डा. सुषमा शेखर के मंदिर पहुंचने की सूचना पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने डा. सुषमा शेकर का स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आर्केश दुबे, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह, अदालत सिंह, रुपक सिंह, भुटेली चौबे, नंदकिशोर माली आदि मौजूद रहे।
़श
वरिष्ठ भाजपा नेता भोला ओझा के घर पहुंच डा. सुषमा शेखर ने की चर्चा
आदिशक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी का दर्शन पूजन करने के पश्चात भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर की पत्नी डख. सुषमा शेखर ग्राम पंचायत कपूरी के वरिष्ठ भाजपा नेता भोला ओझा के घर पहुंची। वहां डॉक्टर सुषमा शेखर ने घर की महिलाओं से मिल चर्चा करने के पश्चात भाजपा नेता अंजनी ओझा संग बैठ लंबे समय तक चुनावी चर्चा किया।
ग्राम पंचायत वैना के महायज्ञ में भी डा. सुषमा शेखर की सहभागिता
ग्राम पंचायत वैना में पांडेय का हाता के बगल में आयोजित महायज्ञ में भी डा. सुषमा शेखर ने सहभागिता किया। कथावाचक महाराज से मिल प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया और सुषमा शेखर ने कथावाचक और भक्तों को ही प्रणाम किया।