अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का उड़न खटोला चार अक्टूबर को आएगा बलिया

-प्रोटोकाल
-जनपद के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, बैरिया भी जाएंगे डिप्टी सीएम

शशिकांत ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शनिवार को बलिया आएंगे। उपमुख्यमंत्री जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बैरिया जाने का भी कार्यक्रम है।


जिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर बलिया पुलिस लाइन के मैदान में उतरेंगे। डिप्टी सीएम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद डिप्टी सीएम भाजपा कार्यालय पर पहुंचेंगे और वहां जन प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में वे अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद उपमुख्यमंत्री का उठना खटोला बैरिया के लिए प्रस्थान करेगा। वहां भी डिप्टी सीएम निर्माणाधीन अस्पताल और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और गोंहिया छपरा में शशांक शेखर सिंह आईआरएस के यहां कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। बैरिया से उपमुख्यमंत्री का उठना खटोला लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगा।