Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राधे-कृष्ण की गूंज से झूमी बाबा भृगु की एतिहासिक नगरी बलिया

-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

-इस्कॉन की नगर में निकली पहली शोभा यात्रा में परिवहन मंत्री की सहभागिता

शशिकांत ओझा

बलिया : धार्मिक संगठन अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में बाबा भृगु की ऐतिहासिक नगरी बलिया में पहली बार शोभायात्रा निकली। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शोभायात्रा में विधिवत शिरकत किया। यात्रा में परिवहन मंत्री भक्ति में थिरकते नजर आए।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर देर शाम को शोभायात्रा इस्कॉन के रामपुर उदयभान स्थित कार्यालय से निकाली गई जिसमें परिवहन मंत्री कुंवर सिंह चौराहे पर शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्रीकृष्ण की पालकी को लेकर निकले इस्कॉन संस्था से जुड़े लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान यात्रा में शामिल दर्जनों लोग पूरे नगर में भजन-कीर्तन करते हुए भ्रमण किए। ढोलक व झाल के साथ भक्ति में सराबोर महिला व पुरुष नाचते हुए राधे कृष्ण का जयकारा लगा रहे थे। इस बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पूरी तरह भक्ति में सराबोर दिखे और संस्था के लोगों संग जयकारा लगाते हुए नाचते-गाते दिखे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर इस बार इस्कॉन संस्था ने जो शोभायात्रा निकाली है उसे अगले वर्ष से और भी भव्य रूप दिया जाएगा। कहा संस्था यहां मंदिर बनाने के संकल्पित है और इसके लिए जमीन की तलाश कर रही है। इसमें जो भी संभव सहयोग होगा उसे किया जाएगा। कहा मंदिर की स्थापना होने से यहां भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान शोभायात्रा में मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह भी दर्जनों लोगों के साथ शामिल हुए।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking