Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

हार्टफुलनेश संस्था : योग जागरूकता ध्यान शिविर में दिया गया “करें योग रहें निरोग” का मंत्र

-हार्टफुलनेश संस्था का आयोजन

-मां कपिलेश्वरी भवानी परिसर में हुआ योग ध्यान जागरूकता शिविर

-शिविर में ब्राइटर माइंड आदर्श तिवारी की प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन पखवारे के क्रम में जन जन तक योग पहुंचाने के प्रयास के क्रम में शुक्रवार को हार्टफुलनेश संस्था द्वारा एक दिवसीय योग ध्यान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में लोगों को करें योग-रहे निरोग का मंत्र दिया गया।

कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में आयोजित योग ध्यान जागरूकता शिविर में मौजूद सैकड़ों लोगों को हार्टफुलनेश संस्था के लोगों ने योग की महत्ता बताते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। संस्था के जिला प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने करें योग रहें निरोग का मंत्र दिया। योग प्रशिक्षक रत्नेश तिवारी ने सभी लोगों को योगाभ्यास कराया।

ध्यान योग जागरूकता शिविर में ब्राइटर माइंड प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आदर्श तिवारी की प्रस्तुति ने सबको मोहित कर दिया। आंख पर पट्टी बांधकर आदर्श तिवारी ने गेंद का रंग बताया। आदर्श तिवारी ने कागज पर लिखे अंक और रंग को भी बताया। आदर्श ने रुपये के नोट को पहचानते हुए नंबर भी बताया। इस दौरान सुरेश उपाध्याय, रत्नेश तिवारी, श्रींगेश्वर तिवारी, शैलेंद्रजी , प्रेम शंकर सिंह, राम उदय सिंह, छोटू ओझा, पूर्व प्रधान राजेंद्र राम, बटोही यादव, रवि सिंह, गणेश जी तथा विक्की आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत कपुरी के प्रधान अभय वर्मा ने सभी का आभार जताया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking