अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

आठ वर्षों से अनवरत चल रहा शशि प्रेमदेव का निःशुल्क सीखो अंग्रेजी समर कैंप 21 से

-नि:शुल्क समर कैंप
-कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कालेज परिसर में चलेगा समर कैंप
-12 वर्ष से 25 वर्ष तक के छात्र कर सकते हैं सहभाग,
-कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य हैं शशि प्रेमदेव


शशिकांत ओझा


बलिया : जनपद ही नहीं पूर्वांचल में अपनी कविताओं के लिए जाने जानेवाले कवि, कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य, अंग्रेजी के प्रकांड विद्वान शशि कुमार सिंह “शशि प्रेमदेव” का निःशुल्क अंग्रेजी समर कैंप 21 मई से प्रारंभ हो रहा है। कैंप पूरे एक महीना सुबह 7:30 से 09 :30 तक चलेगा। कैंप में 12 से 25 वर्ष तक के विद्यार्थी सहभाग कर सकते हैं।


प्रधानाचार्य, कवि, लेखक और समर कैंप संचालक शशि कुमार सिंह “प्रेमदेव” ने बताया मेरा उद्देश्य है कि गाँवों-कस्बों के अधिकाधिक अपेक्षाकृत गरीब व सुविधाविहीन यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को सरलतम ढंग से टेंस, वायस, नैरेशन आदि का ज्ञान करा कराया जाए। आठ वर्षों से अनवरत चल रहा यह निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग समर कैंप 21 मई से 21 जून तक प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक चलेगा। कैंप में नामांकन हेतु 12 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के इच्छुक विद्यार्थी अपने अपने आधार कार्ड की फोटो कापी पर अपने अभिभावक की सहमति/ हस्ताक्षर के साथ कुंवर सिंह इण्टरमीडिएट कालेज में मुझसे संपर्क कर सकते हैं।