

शशिकांत ओझा
बलिया : प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी नववर्ष प्रथम दिन से गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया में आयोजित होने वाले गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव की रणनीति बनाने के उद्देश्य से जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी रविवार को (15 दिसंबर) को शक्तिपीठ परिसर में आयोजित है।

गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रभारी बिजेंद्र नाथ चौबे के मुताबिक जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तथा विराट संस्कार महोत्सव व ज्योति कलश यात्रा शांन्ति कुंज हरिद्वार का आयोजन एक जनवरी 2025 से चार जनवरी 2025 तक होना है। प्रभारी ने आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी बैठक में उपस्थित होकर यज्ञ में अपनी भूमिका व भागीदारी सुनिश्चित करें। ने का कृपा करें । जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी 15 दिसंबर को दिन में एक बजे से तीन बजे तक होगी।