
-महर्षि भृगु की धरती पर
-गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए परिवहन मंत्री के भाई
शशिकांत ओझा
बलिया : अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पंड्या का गुरुवार को महर्षि भृगु की धरती पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। डा. पंड्या के स्वागत समारोह में परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि के रुप में उनके अनुज धर्मेंद्र सिंह ने भी सहभागिता की।
डा. चिन्मय पंड्या अपने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल प्रवास के क्रम में गुरुवार को बक्सर (बिहार) जाते समय गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर पहुंचे। यहां गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रेरणास्रोत डा. पंड्या के आगमन पर हर्ष व्यक्त किया और उनका जोरदार स्वागत किया। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे द्वारा शक्तिपीठ की गतिविधियों को अवगत कराया गया। सभी के चेहरे पर उनकी उपस्थिति से विशेष उत्साह और आस्था का भाव देखा गया। इसी क्रम में डा. पंड्या ने शक्तिपीठ प्रांगण में पौधारोपण भी किया। डा. पंड्या के आगमन की सूचना पर नगर विधायक (परिवहन मंत्री) दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि उनके अनुज धर्मेंद्र सिंह भी गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे और उनका स्वागत अभिनंदन किया।