अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गायत्री शक्तिपीठ कार्यकर्ता गोष्ठी में सौंपी गई जिम्मेदारी

शशिकांत ओझा 

बलिया : महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर रविवार को कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में संस्थान के निर्धारित विषयों के प्रतिपादन हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यकर्ता गोष्ठी बैठक शक्तिपीठ परिसर प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे के नेतृत्व में संपन्न हुई।


बैठक में जनशताब्दी वर्ष 2026 हेतु शांतिकुंज द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को जनपद के प्रत्येक ग्राम के घर-घर में गायत्री चेतना की स्थापना हेतु,
बलिया जनपद से संकल्पित माताओं बहनों एवं भाइयों की संकल्पित टोली जो शांतिकुंज हरिद्वार में प्रशिक्षित हुए उनसे विचार विमर्श कर दो-दो की 25 टोली बनाईं गई। पितृ विसर्जन कार्यक्रमों के रूपरेखा पर चर्चा हुई। नवरात्रि में गायत्री शक्तिपीठ पर महा पुरश्चरण अनुष्ठानजप हेतु 40 साधकों का संकल्प हुआ। 12 अक्टूबर को होने वाले दांपत्य सम्मेलन संकल्प पत्र वितरित हुआ।
महिला जागरण सम्मेलन एवं गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से चार जनवरी 2026 पर विशेष शांतिकुंज हरिद्वार से आया आशीर्वाद पत्र पढ़कर सुनाया गया एवं जनपद के प्रत्येक ग्राम में संपर्क करने हेतु व्यवस्था बनाई गई। जनशताब्दी वर्ष 2026 के अंतर्गत जन संपर्क अभियान हेतु शांतिकुंज हरिद्वार से वरिष्ठ भाइयों के केंद्रीय टोली दिनांक 16 अगस्त व 17 अगस्त 2025 को जनपद के 17 ब्लॉक में गोष्ठी करने हेतु समय का निर्धारण हुआ जो निम्न प्रकार है।